TEACHER ONLINE TEST PROCESS IN SVSB APP
E -VIDYA VAHINI TEACHER TEST PROCESS
जैसा की आप सभी जानते हैं,झारखण्ड में विधालय covid 19 के कारण बंद कर दिए गए हैं,(छात्रों के लिए)यह स्थिति सिर्फ झारखण्ड की नहीं अपितु पुरे देश की है।
Covid 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए फिलहाल विधालय को खोलना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है।
लम्बी अवधी तक इस तरह बंद हो जाने से छात्रों की पढ़ाई पर काफी व्योवधान उतपन्न हुआ है।राज्य सरकारों द्वारा इस संबंध में गंभीरता दिखाते हुए बच्चों की पढ़ाई के लिए कई सराहनीय प्रयास किए हैं।
ई विधावाहिनि - E-vidyavahini
झारखण्ड में शिक्षा को Online ले जाने की दिशा में यह एक सार्थक कदम था,हालांकि इसमें उतपन्न होने वाली समस्याओं ने शिक्षकों को काफी परेशान किया।
ई-विद्या वाहिनी शिक्षक प्रोफाइल अपडेट
और शिक्षक उपस्थिति से संबंधित कोइ समस्या है आपको यहां जरुर मदत मिलेगी।
ई-विधा वाहिनि शिक्षक प्रोफाइल के लिए यहां जाएं।
शिक्षक उपस्थिति के लिए यहां जाएं।
यदि आप TET या अन्य परीक्षा में सामील होना चाहते हैं,तो निचे दिए गए लिंक का उपयोग जरुर करें।
https://0bblogspot.blogspot.com
आदेश
झारखण्ड में स्कूल खोलने से पहलेशिक्षकों को पास करना होगा कोरोना बचाव परीक्षा।
झारखण्ड में विधालय संचालन की कवायद चल रही है।
विद्यालय खोलने से पहले सभी विद्यालयों को सैनिटाइज करना अति आवश्यक है तथा विद्यालय को सैनेटाइज करने से संबंधित जानकारी एवं covid-19 से बचाव के उपा.य शिक्षकों को समझाना अनिवार्य है इस संबंध में झारखंड सरकार द्वारा सभी शिक्षकों को स्कूल खोलने से पहले कोविड-19 से बचाव संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तत्पश्चात उन्हें एक परीक्षा से गुजरना होगा जिनमें उर्नीण होना अनिवार्य होगा जो भी शिक्षक इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण होंगे उन्हें फिर से कोविड-19 बचाओ प्रशिक्षण लेना होगा परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए शिक्षकों को 80% अंक लाना अनिवार्य होगा जो भी शिक्षक इस परीक्षा में उर्तीण होते हैं उनको ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर स्कूल खोला जा सकेगा परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए निर्देश जारी किए गए 16 जून से शुरू होगा प्रशिक्षण Covid 19 को लेकर 2 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है इसके लिए स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे ऐप डाउनलोड कर उसमें पंजीकरण करना होगा राज्य के करीब 116000 शिक्षकों को कोरोना बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा यह कार्यक्रम झारखंड शिक्षा परियोजना एवं यूनिसेफ द्वारा चलाया जाएगा इस संबंध में सारी जानकारी स्वच्छ विद्यालय स्वास्थ्य बच्चे नामक एप पर उपलब्ध होगा यह प्रशिक्षण राज्य के प्राथमिक से लेकर पलस 2 विद्यालयों तक के शिक्षक के लिए होगा ।इसमें झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के शिक्षकों को भी शामिल किया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेसन
यहां रजिस्ट्रेसन से लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त करने तक की सारी जानकारी आपको स्टेप बाई स्टेप बताने का प्रयास किया जा रहा है।
स्टेप 1-
अगर आप पहले से SVSB एप का उपयोग कर रहें हैं,तो पहले उसे अनस्टाल करें।
स्टेप २-
अब प्लेस्टोर में जाकर svsb एप डाउनलोड करें।
एप का इन्टरफेस उपर दिए गए चित्र के समान होगा।
स्टेप 3-
अब आप जैसे ही एप को ओपन करेंगें आपको नीचे दिए गए चित्र के समान इन्टरफेस दिखाई देगा।आपको चित्र में दिखाए गए लाल सर्किल पर टैब करना है।
स्टेप 4-
अब आपको नीचे दिए गए चित्र की भांति इन्टरफेस दिखाई देगा यहां आप को कुल छः आइकन दिखाई दे रहें हैं आप चाहे तो आइकन में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं।
अब नीचे के चित्र में सर्किल किए गए आइकन पर टैब करें।
स्टेप 5-
अब यहां अपने विधालय का यू डाइस कोड अंकित कर submit पर टैब करें।
स्टेप 6-
अब आपको इस तरह का इन्टरफेस देखन को मिलेगा।
नीचे सर्किल किए गए स्थान पर टैब करें।
स्टेप 7-
REGISTER पर टैब करें(ध्यान रहे अभी आपके पासवर्ड नहीं है अतः कालम खाली ही रहने दें।)
स्टेप 8-
अब आपको निचे दिखाए गए चित्र जैसा इन्टरफेस दिखाई देगा।यहां अपना नाम,मोबाइल नम्बर,पता इत्यादि भरें।
अंतिम कालम में आपको अपना पासवर्ड दर्ज करना है जो लांगइन करते समय आपको उपयोग करना है।
यह ध्यान रहे की पासवर्ड 6अंकों से कम और 8अंकों से अधिक न हो।
पासवर्ड में आपको सेंबुल,अंक एवं अक्षर का उपयोग करना है।
उदा.-xyz@1234
या
Abc#0987
इस प्रकार स्ट्रोंग पासवर्ड बनाएं।
अब submit पर टैब करें।
स्टेप-9
उपर दिए गए मोबाइल नम्बर और पासवर्ड का उपयोग करते हुए लांगइन करें।
स्टेप-10
अब आपको Program 1और 2दिखाइ देगा आपको प्रत्येक प्रोग्राम में बारी बारी टैब करना है।
आप नीचे सर्किल के स्थान पर टैब कर इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप11
Program 1पर टैब करने के बाद आपको इस तरह का इन्टरफेस देखने को मिलेगा।
Course material में आपको संबंधित जानकारी मिलेगी जिसे ध्यान से पढ़ते हुए याद रख लेना है क्योंकि इसी से संबंधित प्रश्न आपको पुछे जाएंगें।
कोर्स को पूरा पढ़ने के पश्चात उपर दिख रहे एरो मार्क की सहायता से पिछे जाएं।
अब Test देने के लिए आप तैयार हैं।
Take Test पर टैब करें और पुछे गए प्रश्नों का जवाब दें इस चरण को पुरा करने के बाद Submit पर टैब करें।प्राइवेसी के कारण मैं आपको अगला चरण नहीं दिखा सकता।
अब आप गो टू सर्टिफिकेट में जाकर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
अब यही प्रक्रिया प्रोग्राम 2 के लिए दोहराना है।
प्रोग्राम 2 में आपको unit वाइस प्रत्येक unit का अध्ययन करना है और अंत में test देते हुए सर्टिफिकेट प्राप्त करना है।
अपडेट के पश्चात संभवतः उपर दिए गए विवरण में बदलाव संभव है।
अतः नई जानकारी आपको अपने BRC से प्राप्त होगी।
हाल ही में माननीय शिक्षामंत्री के निर्देश अनुसार पारा शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा की बात कही गई है इस्से संबंधित प्रश्नों के लिए यहां जाएं।
DK COACHING AND TECHNOLOGY के द्वारा दी गई जानकारी का अनुपालन करने से पहले website के स्वामित्व और सर्तों का अध्ययन जरुर करें।
मुझे विश्वास है जानकारी आपको सहायता प्रदान करेगी।
पारा शिक्षकों के लिए उनके सफलता की कामना के साथ आपका DK.
11 टिप्पणियाँ
Login nahi ho raha hai .False dikhata hai.sahi password dalne per bhi.
जवाब देंहटाएंआपने सही पासवर्ड नहीं बनाया है पासवर्ड में पहला अक्षर बड़ा capital
हटाएंहोना चाहिए जैसे Abc@1234 कुल आठ अंक।
दुशरा अगर आप नें एप अपडेट नहीं किया है तो पहले अपडेट करें।
उपर में बताए गए तरिके से आपने पासवर्ड नहीं बनाया है अच्छे से पढ़कर पासवर्ड बनाएं आपका पासवर्ड किसी त्रुटि के कारण जनरेट नहीं हुवा है।
जवाब देंहटाएंalready register mobile number likhta h or jb login karte hain to mobile no. not register likhta hai
जवाब देंहटाएंsame problem please help me
जवाब देंहटाएंSame problem
जवाब देंहटाएंSame problem
जवाब देंहटाएंSame problem
जवाब देंहटाएंApp on krne k badh white colour ka interface aa Raha h kuch login krne ka option he nhi aa Raha
जवाब देंहटाएंVery slow app login hota hi nahi
जवाब देंहटाएंdikhata hai ki mobile no not registered mugar jab register karne jate hain toh dikhata hai ki mobile no registered
जवाब देंहटाएं