E vidya vahini teacher profil update solve problem in latest version
ई विधावाहिनि के हालिया संसकरण में कुछ नए अपडेट आ गए हैं, जिस्से शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पुरे झारखण्ड से लगभग शिक्षकों ने अपना प्रोफाइल अपडेट कर दिया है,पर बहुत सारे शिक्षक अभी भीअपना प्रोफाइल अपडेट नहीं कर पाए हैं।
काफी शिक्षकों ने प्रोफाइल अपडेट संबंधी समस्या मेरे सामने रखी जिस्से मुझे नए वर्जन का प्रोफाइल अपडेट संबंधी समस्याओं का हल लेकर आना पड़ रहा है।
पुराने संस्करण का अपडेट विवरण मैनें आप सभों को दिया था।उसका लगभग आधा हिस्सा इस नए वर्जन से मैच नहीं खाता है।
हालांकि नए वर्जन में परिस्थितियों को सरल एवं अनुकूल बनाने का भरसक प्रयास किया गया है,पर इसमें डाले गए विकल्प समस्याएं पैदा कर रहीं हैं।
मैं यहां नए वर्जन में हो रही समस्या व उसका निराकरण अवश्य बताउंगा,पर उस्से पहले मैं कुछ मोटी मोटी बातों का जिक्र यहां करना चाहता हूँ।
अभी हाल ही में 9 जून को पारा शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए बनी कमेटी की बैठक हुइ,इस बैठक में कुछ बिन्दुओं पर सहमती बनी और कुछेक बिन्दु पर संसय बरकरार है।
जैसे- आकलन परीक्षा का कटअप मार्कस कितना होगा?
आकलन परीक्षा का सिलेबस,पेटर्न क्या होगा?
प्रति दिन सोसल मीडिया के माध्यम से शिक्षकों के तर्क - वितर्क सुनने और देखने को मिलते हैं।
सभी तर्कों को देखते हुए मैं आप सभी नन टेट पारा शिक्षकों से एक बात कहना चाहता हूँ।
सभी चाहते हैं,उनका तेज सूर्य के समान हो।
सभी की चाहत है,उनका धीर धरा सा अडिग हो।
ज्ञान में,सम्मान में, सिर्फ उनका ही वर्चस्व हो।
पर ये सभी उन्हीं को प्राप्त होते हैं,जिन्होंने अपना रास्ता,अपनी तकदीर खुद बनाई हो।
आप लोंगों से मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूँ,की परीक्षा से घबराईए मत सफलता आपके कदमों में होगी।
मैं तकरीबन डेड़ वर्षों से निस्वार्थ रुप से D.k coaching and technology website का संचालन कर रहा हूँ जहां सिर्फ शिक्षकों की समस्याओं के निदान का प्रयास करता हूँ,चूंकि मैं भी एक शिक्षक हूँ,शिक्षकों से आगाध स्नेह रखता हूँ।
मैं जानता हूँ, मेरी उपर लिखी बातों का सरोकार सभों से नहीं है,पर आज मैं अपनी बातों को रखने के लिए मजबूर हो गया था।
मैं अपने सभी लेख की भांति यहां भी आपसे कहना चाहूँगा,अगर आप आकलन परीक्षा,TET की परीक्षा या अन्य किसी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो आप के लिए online कोर्स यहां उपलब्दध हैं।
आपको परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है यह जानना है,तो यहां जाएं।
अगर आपने Covid 19 test पुरा नहीं किया है तो यहां जाएं।
E vidya vahini teacher profile update में क्या हैं समस्या?
1 नये वर्जन में क्वालीफिकेसन अपडेट करने पर सिर्फ एड मोर का आप्सन ही दिखाइ देता है।
2 एड मोर करने के पश्चात सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं हो रहा है।
3 प्रथम प्रयास में ही यह लिखा आ रहा है कि आप 24 घंटे में सिर्फ एक बार ही अपना प्रोफाइल अपडेट कर पाएंगें।
मुझे मिली समस्याओं के अलावा भी अगर कोइ समस्या है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं।
अगर आप ई विधावाहिनि में लांगइन नहीं कर पाए हैं तो मेरा पुराना लेख यहां देख सकते हैं।क्योंकि मैं उस्से आगे का प्रोसेस बताने जा रहा हूँ।अगर पुरा प्रोसेस फिर से बताऊँ तो लेख बहुत लम्बा हो जाएगा।
E vidya vahini teacher profile update process
यहां मैं आपको सारी चिजें स्टेप बाई स्टेप बताउँगा जिसे आपको फालो करना है।
स्टेप-1
अपने ई विधावाहिनि एप को लागआउट कर लें।
एसा नहीं करने पर2और 3नम्बर वाली समस्या बनी रहेगी।
स्टेप-2
फिर से लांगइन करें।
स्टेप-3
मास्टर डाटा डाउनलोड करें।
यहां संभवतः Biometric data Download ना हो,पर इस्से आपके प्रोफाइल अपडेट में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
मास्टर डाटा डाउनलोड करने के बाद आप मुख्य पेज पर जाएं।
स्क्रीन के बाएं और थ्री लाइन अर्थात मेनू बार में टैब करते हुए चित्र में दिखाए आप्सन को चुनें।
स्टेप-5
आपको नीचे चित्र जैसा इन्टरफेस देखने को मिलेगा यहां आपको तीन आप्सन देखने को मिल रहा है।
1. personal information इसमें आपको अपना बैंक डिटेल व अन्य जानकारी दिखाई देगी।
2. Educational information यहां आपको आपके व्यवहारिक शिक्षा डिटेल अपलोड करना है,जैसे MA,BA आदि।यदि आप इसे पहले से अपलोड कर चुके हैं तो ये आपको वहां दिखाई देगी।
3.Professional information यहां आपको अपना व्यवसायिक शिक्षा डिटेल अपलोड करना है। जैसे TET,BED,DPE आदि।
अब आप जिस विभाग का डाटा अपडेट करना चाहते हैं उसके बगल में अपडेट पर टैब करें।
स्टेप 6-
अगर आपको कोई सुधार करना है तो चित्र में दिखाए अनुसार सर्किल वाले आइकन पर टैब करें।
यदि आपको योज्ञता जोडनी है तो एड मोर पर पर जाएं।
मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद अपडेट पर टैब करें।
आपका प्रोफाइल सफलता पूर्वक अपडेट होने पर निचे दिखाए चित्र जैसा आइकन दिखाइ देगा।
अगर इस तरह का इन्टरफेस नहीं आकर नीचे दिखाए चित्र जैसा इन्टरफेस दिखाइ देता है तो निम्न स्टेप को फालों करें।
1.एप से लांगआउट हो जाएं।
2.फिर से उपर दिए गए चरणों को दोहराते हुए लागइन करें।
3.अपडेट करते समय एप को मिनीमाइज या बंद न करें,सारी प्रक्रिया एक बार में ही समाप्त करें।
अतिआवश्यक-
एप के नए वर्जन में किए बदलाव के अनुसार आप दो डिवाईस में एक साथ लांगइन नहीं कर सकते हैं,अतः ध्यान दें जब भी आप एप डीलिट करते हैं या अपग्रेड करते हैं तो पहले लांगआउट करें।
अधिक जानकारी के लिए
Whatsapp group निचे दिए गए लिंक से जोइन करें।
और Education चैनल Telegram में जोइन करने के लिए निचे के लिंक पर टैब करें।
1 टिप्पणियाँ
लॉग आउट किए बिना ही डिलीट कर दिए अब लॉगिन नहीं हो रहा है और लिख रहा है ऑलरेडी लाग विद अनदर दिखाई दे रहा हैअब क्या किया जाए कृपया सुझाव दें
जवाब देंहटाएं